कलयुगी पिता ने बेटे को मार डाला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( U S Nagar ) - जिले के बाजपुर में एक नशेड़ी कलयुगी पिता ने अपने 14 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या कर दी । इस हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । मिली जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर पट्टी निवासी प्रेम शंकर की पत्नी लक्ष्मी देवी उसे छोड़कर चली गई थी । और उसके तीनों बेटे विवेक , शरद और सूरज काशीपुर के एक अनाथालय में रहकर पढ़ाई करते थे ।विवेक को मौत खींच लाई पिता के पास -
आश्रम में विवाद के कारण विवेक करीब दो महीने पहले अपने पिता के पास आ गया था , लेकिन उसे मालूम नहीं था कि वो मौत के करीब जा रहा है । उसे कतई इल्म नहीं था कि उसका पिता उसे प्यार करने के बजाय मौत के घाट उतार देगा । तीन साल पहले पति को छोड़कर चली गई थी पत्नी -
विवेक की चाची आशा के मुताबिक प्रेमशंकर की शादी रामपुर के रहमतगंज निवासी लक्ष्मी के साथ करीब 16 साल पहले हुई थी । लेकिन उसकी नशे की आदत से परेशान लक्ष्मी 3 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी । तब से बच्चे काशीपुर के अनाथालय में रहकर पढ़ाई करते थे । दादी के श्राद्ध के दिन हुई पोते की हत्या -
गुरुवार को प्रेम शंकर की माँ का श्राद्ध था । उस दिन उसकी बहनें ममता और कमलेश भी घर पर आई हुई थी । शाम को खाना खाने के बाद दोनों अपने घर चली गई और विवेक की चाची भी सोने चली गई थी । लेकिन थोड़ी देर बाद गड्ढा खोदने की आवाज सुनाई देने लगी । चाची ने बाहर आकर देखा तो प्रेम शंकर ने तैश में आकर लोहे की रॉड से बेटे को मारने की बात कही और उसे घर के अंदर दफनाने की तैयारी कर रहा था । इतना कहते ही आसपास के सभी लोग इकट्ठे हो गए । पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है ।