दो चरस तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिला पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ कर रही है । ड्रग फ्री देवभूमि अभियान को सार्थक करने के प्रयास में जुटी और लगातार बढ़ रहे नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने जनपद पुलिस को जनपदीय सीमाओं एवं भारत - नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा व समस्त थाना क्षेत्रों पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं । पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में विगत दिवस थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी वड्डा शंकर सिंह व उनकी टीम द्वारा पण्डा क्षेत्र में अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिये चैकिंग अभियान चलाया गया था । इस दौरान पण्डा बाईपास पर चैकिंग के दौरान देखा कि मानस एकेडमी स्कूल की तरफ से आ रही एक कार UK05 TA 3710 को रोककर चैक किया । कार में दो व्यक्ति कमल राम व गोविन्द टम्टा बैठे थे जो पुलिस को देखकर घबराने लगे । शक होने पर कार की तलाशी ली तो कार से 164 ग्राम चरस बरामद हुई । अभियुक्तों से बरामद चरस के बारे में पूछताछ कर चरस तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है । पुलिस टीम द्वारा 26 वर्षीय कमल राम पुत्र बलवन्त राम , निवासी - ग्राम मलोन , थाना - नाचनी , जिला - पिथौरागढ़ व 25 वर्षीय गोविन्द टम्टा पुत्र दिनेश टम्टा , निवासी - ग्राम मलोन , थाना - नाचनी , जिला - पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना जाजरदेवल में धारा - 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया है । अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।