बड़ी ख़बर : सांसद का पुतला फूंका , अब मुख्यमंत्री की तैयारी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - सूरज विश्वकर्मा
हल्द्वानी ( Haldwani ) - में रिंग रोड का विरोध करते - करते आंदोलनकारियों को अब कई दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा आंदोलनकारियों की समस्या सुनने नहीं आया । फिर भी यहाँ आंदोलनकारी हताश नहीं हैं बल्कि हर गुजरते दिन के साथ औऱ अधिक मजबूत होते जा रहे हैं और उनमें जोश बढ़ता ही जा रहा है । किसान बचाओ संघर्ष समिति का साफ कहना है कि , इस रिंगरोड से किसानों की दयनीय हालत हो जाएगी , खेती चौपट हो जाएगी और लोगों के घर भी टूट जाएंगे । उत्तराखंड में अब पुतला दहन के कार्यक्रम कम ही देखने को मिल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी नैनीताल के सांसद का पुतला फूंका गया है । यहाँ सिर्फ पुतला ही नहीं फेंका गया है बल्कि जमकर नारेबाजी भी हुई है । नैनीताल सांसद शर्म करो , शर्म नहीं तो डूब मरो की गूंज हल्द्वानी से देहरादून तक सुनाई पड़ रही है । किसी राजनेता का पुतला तब फूंका जाता है , जब जनता की मांग को नजरअंदाज कर दिया जाता है । ऐसा ही हुआ है नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में । यहाँ रिंगरोड का विरोध कर रहे ग्रामीणों की बात सरकार ने नहीं सुनी तो उन्होंने नैनीताल सांसद अजय भट्ट का पुतला फूंका है । हम आपको बता दें अजय भट्ट नैनीताल से बम्पर वोटों से जीते थे लेकिन जनता की बात न सुनना उन्हें भारी पड़ा है । रिंगरोड का विरोध कर रहे किसानों ने सांसद का पुतला फूंकते हुए ये कहा कि , अगर जो जनप्रतिनिधि जनता की समस्या जानने के लिए धरातल पर मौजूद नहीं है तो उसका पुतला दहन कर उसे अपने बीच से विदा करना ही विकल्प है । इसके साथ - साथ आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन करने की तैयारी भी की है । उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला बनाकर धरना स्थल पर खड़ा कर दिया है और उस लिखा है हैंडसम और नाजुक मुख्यमंत्री । किसान बचाओ संघर्ष समिति का कहना है हमने फूल चुनाव चिन्ह के माध्यम से कुर्सियों में मौन , अंधे और बहरे नुमाइंदे बैठा दिए हैं । अगर सरकार समय पर सकारात्मक निर्णय नहीं निकालती है तो मुख्यमंत्री का भी पुतला दहन किया जाएगा ।