कर्मचारियों की ऐसी मौज , बंद मिला अस्पताल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पौड़ी - जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल उस वक्त खुल गई जब जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सोमवार रात करीब 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बंद मिला अस्पताल -
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य द्वार बंद पाया गया । अस्पताल में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला । इतना ही नहीं अस्पताल में चौकीदार भी उपस्थित नहीं था । स्वयं गेट खोलकर अंदर गए डीएम -
जिलाधिकारी ने बंद गेट को खोला और अस्पताल में निरीक्षण शुरू किया । अस्पताल के सभी वार्ड व चिकित्साधिकारी कक्ष बंद थे । वार्ड में उपयोग की गई सीरिंज व अन्य सामग्री डस्टबिन में बेतरतीब फेंकी हुई मिली । अस्पताल की लेखन सामग्री , रजिस्टर आदि कीमती सामान बाहर ही छोड़ा गया था । अस्पताल के कीमती सामान की चोरी होने की पूर्ण संभावना बनी हुई थी । 108 वाहन खड़ा था लेकिन कोई ड्राइवर नहीं मिला -
अस्पताल के गेट में 108 वाहन खड़ा था लेकिन कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था । जिलाधिकारी ने कहा रात में गंभीर बीमारों के लिए ये लापरवाही जान का खतरा उत्पन्न करती है । रात में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी थी उनके खिलाफ़ एक्शन लेने का निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी दिए हैं । इसके साथ - साथ कहा है , ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।