सावधान : चम्पावत में चाकू मारकर लूट लिया गलोबंद
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने की खबर सामने आ रही है । जिले के देवीधुरा के निकट केदारनाथ में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग को चाकू मारकर गलोबंद लूट लिया गया है । ये घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की है जब बुजुर्ग महिला विशनी देवी खेत में काम कर रही थी तो एक अनजान व्यक्ति ने उसे चाकू मारकर सोने का गलोबंद लूट लिया । घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा ले जाया गया है । लुटेरे ने बुजुर्ग के घर में पानी भी पिया -
मिल रही जानकारी के मुताबिक लुटेरे ने केदारनाथ में बुजुर्ग के पोते से पानी मांगा और देवीधुरा जाने का रास्ता पता किया । 13 वर्षीय बच्चे ने उसे पानी पिलाकर देवीधुरा जाने वाला रास्ता दिखाया । पोते को नहीं था मालूम कि नेकी का ऐसा फल मिलेगा -
13 वर्षीय बच्चे को कतई मालूम नहीं था कि जिसे वह अभी पानी पिलाकर राह दिखा रहा है वही थोड़ी दूर पर खेत में काम कर रही उसकी दादी पर चाकू से हमला कर देगा और सोने का गलोबंद लूट लेगा । लुटेरे की तलाश जारी है -
देवीधुरा क्षेत्र में पुलिस की मदद से स्थानीय लोग लुटेरे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है । इसके साथ - साथ स्थानीय ग्राम पंचायतों को भी सूचित किया गया है । जिले की सीमाओं पर शख़्त चेंकिंग की आवश्यकता -
स्थानीय लोगों का कहना है चम्पावत शांतिपूर्ण जिला है और जिले में इस प्रकार की घटना होना बेहद चिंता का विषय है । लोगों का कहना है जिले की सीमा वालिक में चेकिंग की जानी बेहद जरूरी है ताकि बाहरी आ रहे लोगों पर नजर रखी जा सके और यहाँ उनके सत्यापन की जांच की जानी भी जरूरी है । व्यापार की आड़ में अब पहाड़ के लोगों के लिए आने वाले लुटेरे चिंता का सबब बनते जा रहे हैं ।