रसोई गैस की केवाईसी ऐसे करें
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रसोई गैस की केवाईसी ऐसे करें
● केवाईसी से परेशान लोग डिजिटल इंडिया का उठा सकते हैं लाभ
● प्ले स्टोर से इंडियन ऑयल का एप डाउनलोड कर केवाईसी करें
--------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
चम्पावत ( Champawat ) - सामाजिक सरोकारों से जुड़े अल्मोड़ा के समाजसेवी गोविंद गोपाल ने चंपावत जिले में रसोई गैस की केवाईसी करने के लिए परेशान रसोई गैस उपभोक्ताओं को डिजिटल इंडिया का सहारा लेने का सुझाव दिया है । क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोविंद गोपाल ने बताया कि यदि ठेठ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बात छोड़ दें तो आज अधिकांश लोग इंडियन ऑयल का ऐप डाउनलोड कर घर बैठे केवाईसी कर भीड़ को बहुत कम कर सकते हैं । इस एप से 2 मिनट से अधिक का समय नहीं लगता है । अपने आसपास लोगों की मदद से केवाईसी करवाएं , शेष ग्रामीण लोग अपने एक्सटेंशन पॉइंट पर केवाईसी कराएं । लोग केवल इसी कार्य के लिए गांव से बाजार जाकर अपना बहुमूल्य समय धन बर्बाद ना करें ।
■ इस एप का लिंक आपके लिए नीचे दिया गया है ।
https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/LPG/pages_lpgservices?Adf-Window-Id=zhtwb3m7o&Adf-Page-Id=2
अगर आपकी गैस एजेंसी एक्सटेंशन पॉइंट यानी जहाँ गैस की गाड़ी आती है वहाँ केवाईसी नहीं करती है तो आप इसकी मांग करें क्योंकि यह आपका अधिकार है ।