चोरी की वारदात का सनसनीखेज खुलासा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले की चौखुटिया पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । 02 अक्टूबर को अज्ञात चोरों द्वारा भूमिया मंदिर मासी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा / रानीखेत व थानाध्यक्ष चौखुटिया को चोरी का शीघ्र खुलासा कर वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया । ऐसे हुआ चोरी की घटना का खुलासा -
इस चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में दो अलग - अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया । जिसके बाद पुलिस टीमों द्वारा गहन सुरागरसी - पतारसी करते हुए लगभग डेढ़ दर्जन सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आवश्यक जानकारी जुटाई । इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गयी । पुलिस टीम के अथक प्रयासों से 24 घंटे के भीतर ही संदिग्धों का पता लगा लिया गया । जुटाई गयी जानकारी के आधार पर संदिग्ध भावना देवी उर्फ भानू व गिरधर सिंह उर्फ गुड्डू को स्वीटापुल चौखुटिया से पूछताछ हेतु थाने लाया गया । जिसमें से पूरन सिंह बोरा पुलिस को आता देख मौके से ही फरार हो गया था । कड़ी पूछताछ में कबूला जुर्म -
पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों संदिग्धों ने स्वीकार किया कि हम तीनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस ने अभी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी है । ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम -
तीनों अपने निवासरत गांव को छोड़कर आस - पास के गांवों में लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । ये इतने चालाक थे कि अधिकतर राजस्व क्षेत्र के गांवों को निशाना बनाते थे । शाम को निकलते थे चोरी करने -
ये सभी सायं करीब 4-5 बजे चोरी के लिये निकलते थे और एकांत व मौका देखकर घटना को अंजाम दिया करते थे । इनके द्वारा करीब ढेड़ दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था । जिसमें से 02 दुकानों , 02 बंद घरों व अन्य मंदिरों में चोरी की गयी थी । घर से निकलते ही जंगल का रास्ता नापते थे -
ये चोर इतने शातिर थे कि लोगों की नजर से बचने के लिए आने - जाने के लिये जंगल के रास्तों का इस्तेमाल करते थे । ये कभी भी घर से आने - जाने के लिये भी आम रास्ते का इस्तेमाल नहीं करते थे । पहले भी लिप्त रहे हैं अपराधों में -
अभियुक्त पूरन सिंह बोरा व अभियुक्ता भावना उर्फ भानू के विरुद्ध थाना चौखुटिया में मु०अ०स० - 22/23 धारा 380/457/34/411 भादवि पंजीकृत हैं । कब्जे से ये सामग्री हुई बरामद -
1- अभियुक्तों से भूमिया मंदिर मासी का दान पात्र , दान पात्र से चोरी 2947 रुपये व जेवरात , घटना में प्रयुक्त आलानकब । 2 - इसके अतिरिक्त भिन्न-भिन्न जगहों से चोरी की गयी सम्पत्ति , तोड़े गये 17 ताले व ग्रोसरी के 53 प्रकार के समान जिसमें खाद्य सामग्री मैगी , काजू , बादाम , जूते , चप्पल , छाता , कोलगेट , मिक्सी जार , प्रेस , बर्तन , चायपत्ती , मिश्री , चीनी , घी और दूध के पैकेट बरामद हुए ।