दो दिन से विद्यालय से शिक्षक नदारद
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - मॉडल जिले का एक ऐसा विद्यालय जहां बीते दो दिनों से शिक्षक नदारद है । प्रधानाध्यापक के छुट्टी पर जाते ही सहायक अध्यापक ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया और डाल दिया नौनिहालों का भविष्य खतरे में । मामला जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत सीमांत राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलढींग का है । यहाँ प्रधानाध्यापक छुट्टी हैं और सहायक अध्यापक दो दिन से स्कूल से नदारद है । ग्रामीणों में शिक्षा विभाग की इस लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया है और खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी को इसकी शिकायत की है । ग्रामीणों का कहना है नौनिहालों का भविष्य अंधकार में धकेलने का प्रयास किया गया है । जानिए क्या कहते हैं खंड शिक्षा अधिकारी -
पाटी विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी का कहना है दो दिनों से स्कूल बंद होने की सूचना मिली है । उन्होंने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है । शिक्षक को नोटिस भेजा गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है ।