गोमती साहित्य रत्न से सम्मानित होंगे सुमित जोशी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
27 अक्तूवर को होगा भव्य आयोजन ।
उत्तर प्रदेश ( UP ) -- के लखीमपुर खीरी अंतर्गत मोहम्मदी में कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद द्वारा आयोजित ऐतिहासिक केतकी फूल व आदिगंगा गोमती की स्मृति में इस वर्ष भी देश भर के 15 साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा । देश की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने बताया कि विगत दो वर्ष पूर्व से यह आयोजन हो रहा है , जिसमें अभी तक देश भर से 35 साहित्यकारों को सम्मानित किया जा चुका है । इस वर्ष 11 महिलाओं को केतकी साहित्य रत्न व 6 पुरुषों को गोमती साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा । अल्मोड़ा के सुमित जोशी भी होंगे सम्मानित -
इस सम्मान समारोह में अल्मोड़ा जिले के सालम जैंती निवासी कवि सुमित जोशी ( राइटर ) को भी नामित किया गया है । सुमित जोशी को गोमती साहित्य रत्न सम्मान से नवाज़ा जायेगा । कार्यक्रम का संचालन रुचि गुप्ता बरेली व अर्चना द्विवेदी अयोध्या के द्वारा होगा , जिन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया है । यह दोनों विगत कार्यक्रम में केतकी रत्न से सम्मानित हैं ।
इस अवसर पर राज्यमंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह , नगरपालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा व ब्रॉन्ड अंबेसडर नीमा पन्त सहित तमाम आमंत्रित अतिथि यह सम्मान प्रदान करेंगे । आयोजन में विशेष सहयोग रूरल हब व उद्दोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कर रहे हैं ।