आरोप : नीतू ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे उकसाया गया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
आरोप : नीतू ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे उकसाया गया था
● पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
--------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
कुमाऊं - के चम्पावत में बीती 5 मई की रात धामीसौन के सानिया गांव की 25 वर्षीय महिला नीतू खर्कवाल अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई । परिजनों के द्वारा पुलिस को बताया गया कि नीतू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है । नीतू की मां ने कोतवाली चम्पावत में तहरीर देते हुए नीतू के पति सुभाष खर्कवाल पर मारपीट व प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं । शनिवार को चंपावत के प्रभारी कोतवाल भुवन आर्य ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है । उन्होंने बताया मृतका की मां की तहरीर पर मृतका के पति सुभाष खर्कवाल पर अपनी पत्नी नीतू को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । मामले की तफ़्तीश की जा रही है औऱ अगर तफ्तीश में आरोप सही पाए जाते हैं तो पर पति को गिरफ्तार किया जाएगा ।