पेंटिंग के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
देहरादून - पेस्टलवीड कॉलेज ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी देहरादून के छात्र - छात्राओं ने मसूरी रोड कोठार गेट के समीप पेंटिंग कार्य किया । यह पेंटिंग कार्य छात्र - छात्राओं की प्रैक्टिस को तो दर्शाता ही है इसके साथ - साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है । पेंटिंग के जरिए छात्र - छात्राओं द्वारा चलाए जा रहे इस जनजागरूकता कार्यक्रम की अब हर तरफ तारीफ हो रही है । छात्र - छात्राओं द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग मानव जीवन में पेड़ों के महत्व को दर्शाती हैं । पेस्टलवीड कॉलेज ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्र - छात्राओं द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग प्रकृति को बचाए रखने के लिए पेड़ों की भूमिका , पेड़ों से ऑक्सीजन , पेड़ों से जल और पेड़ों से स्वच्छ वातावरण की कहानी को बयां करती हैं । सड़क किनारे बनाई जा रही ये खूबसूरत वॉल पेंटिंग पर्यावरण को बचाने और इसे संवारने का संदेश देती हैं । छात्र - छात्राओं द्वारा बनाई जा रही खूबसूरत पेंटिंग जल संरक्षण का भी संदेश देती हैं । पेंटिंग के जरिए कूड़े का ठीक ढंग से निस्तारण करने पर भी जोर दिया गया है । इस वॉल पेंटिंग जनजागरूकता कार्यक्रम में पेस्टलवीड कॉलेज ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कॉलेज के छात्र - छात्राओं द्वारा खूब मेहनत की जा रही है । इस वॉल पेंटिंग जनजागरूकता कार्यक्रम में अभय , अंकित , भूपेंद्र , अक्षित शर्मा , भूमिका , आकांक्षा और ईशा शामिल रहे ।