भड़क गए विधायक जब 120 बच्चों पर देखी मात्र एक शिक्षिका
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
विद्यालय में छुट्टी करवा कर शिक्षाधिकारी को एक सप्ताह में शिक्षकों की तैनाती का दिया निर्देश ।
लोहाघाट ( Lohaghat ) - नेपाल सीमा से लगे आपदा ग्रस्त गांव का हाल - चाल जानने के लिए क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने रौल - धौनी , चाय , गुरेलु , लेटी जमरसो , मजपीपल , बगोटी आदि गांवों के भ्रमण के दौरान चौपाल लगाकर पीड़ितों की समस्याएं सुनी । इस दौरान उन्होंने राजकीय हाईस्कूल डुंगरा लेटी का निरीक्षण कर इस बात पर हैरानी जाहिर की , कि यहां 120 बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए मात्र एक शिक्षक कार्यरत हैं । उन्होंने विद्यालय की छुट्टी कराते हुए सीईओ से फोन में वार्ता की और यहां शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए । विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा , ऐसे हालातों में तो बच्चों का भविष्य ही अंधकार में पड़ जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि जरूरत हुई तो इस मुद्दे को लेकर वो जनता के साथ धरना देने में भी नहीं हिचकेंगे । भ्रमण के दौरान उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजनाओं को जल्द चालू करने के साथ पीड़ितों व प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का भी भरोसा दिलाया । विधायक का यह भी कहना था कि , आपदा राहत के मानकों में तत्काल संशोधन करने की आवश्यकता है । जिससे पीड़ितों की वास्तव में मदत की जा सके । भ्रमण में उनके साथ विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा व नगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अमर सिंह कोटियाल और ग्रामीण साथ में थे ।