नशे की लत ने पहुँचाया सलाखों के पीछे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का का ख़ुलासा किया है । पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 02 सगे भाइयों सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गई नगदी व मोबाईल भी बरामद किया है । पूछताछ में तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वो दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे और नशे की लत को पूरा करने के लिये उनने घटना को अंजाम दिया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं । राजधानी देहरादून की कोतवाली विकासनगर में 04 अक्टूबर को शिकायतकर्ता थापा सिंह निवासी कालसी ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि दोपहर के समय अमर स्वीट शॉप के पास कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा उन्हें बहाने से अपने साथ पास की एक गली में ले जाकर उनसे बलपूर्वक 40 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन छीना और फिर तीनों भाग गए । दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना की गम्भीरता को देखकर घटना के अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर तत्काल थाना विकासनगर में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के बाद दिनाँक - 07 अक्टूबर को घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 22 वर्षीय फारूक पुत्र शाहिद , 21 वर्षीय बिलाल पुत्र मासूम तथा 20 वर्षीय आवेश पुत्र शाहिद को घटना में लूटी गयी नगदी तथा मोबाइल फोन के साथ शक्ति नहर के पास से गिरफ्तार किया गया । ये तीनों अभियुक्त विकासनगर के रहने वाले हैं ।