वीडियो : थूककर चाय पिलाने का वीडियो वायरल , मुकदमा दर्ज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
मसूरी - देवभूमि उत्तराखंड में चाय के बर्तन में थूककर चाय पिलाने का वीडियो अब वायरल हो चुका है । उत्तराखंड में आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ और अपमानजनक काम करके धार्मिक उन्माद फैलाकर देवभूमि के माहौल को बिगाड़ने वाले दो लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । वीडियो उत्तराखंड के मसूरी का है , वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति चाय के बर्तन में थूक रहा है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । देहरादून के एक व्यक्ति ने मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि , जब वह मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर सुबह करीब साढ़े छह बजे रेडी पर चाय पीकर व्यू पॉइंट पर खड़ा था । तो उसने यादगार के लिए आसपास का वीडियो बनाना शुरू किया तो , जिस रेडी पर उसने चाय पी उसी रेडी का चाय बनाने वाला लड़का चाय के बर्तन में थूकता हुआ वीडियो में कैद हो गया । जिसके बाद उसे इस घिनौने काम के संबंध में टोका गया तो वो लड़ाई - झगड़े पर उतारू हो गया , गाली - गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा । शिकायत के बाद अब पुलिस ने चाय बेचने वाले नौशाद पुत्र शेर अली और हसन अली पुत्र शेर अली के खिलाफ़ तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । लोग अब दोनों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं । लोगों का कहना है देवभूमि के सौहार्य को खराब करने नहीं दिया जाएगा । वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/r-2DLuw64Tw?si=UPpGfgDb0c9wp2tt