रायफल और कारतूस लेकर भागने वाला चम्पावत का जवान गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात चम्पावत का जवान असम से इंसास रायफल और कारतूस लेकर भाग गया था । मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 में भर्ती जवान सूरज चंद्र जोशी मूल रूप से चम्पावत जिले के बनलेख नंदकुली निवासी है लेकिन हाल में डिग्री कॉलेज रोड चम्पावत में रहता है । जवान 4 अक्टूबर को असम में राशन लेकर जा रहे ट्रक से कूदकर हथियार सहित फरार हो गया था । अब जवान को खटीमा के एक होटल से इंसास रायफल , 60 कारतूस और 4 मैग्जीन के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया है । शुरुआती पूछताछ में जवान ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसकर कर्जदार हो गया था लेकिन पुलिस उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर रही है । अब पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है । जवान का बड़ा भाई भी सेना में तैनात है और छोटा भाई व पिता चम्पावत में किराने की दुकान चलाते हैं । जवान के खिलाफ खटीमा थाने में बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस ने जवान को न्यायालय में पेश किया और बनबसा राजपूत रेजिमेंट के अधिकारियों ने भी जवान से पूछताछ की ।