चम्पावत में दूर - दूर से राजा पहुंचे लेकिन ...
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - दीपक शर्मा
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के गोली , बिरगुल में रामलीला का आयोजन चल रहा है । यहां रामलीला मैदान में 36वें वर्ष की रामलीला में वृहस्पतिवार को धनुष यज्ञ की लीला का मंचन हुआ । स्वयंवर में दूर - दूर के राजा पहुंचे , लेकिन शिव धनुष को हिला भी न सके । राजा जनक ने प्रतिज्ञा पूरी न होते देख विलाप किया । लेकिन विश्वामित्र की आज्ञा पाकर राम ने धनुष को उठा कर दो टुकड़ों में खंडित कर दिया । धनुष टूटने की आवाज सुन ऋषि परशुराम राजमहल में पहुंचे और उनका क्रोध देख सारे राजा भाग खड़े होते हैं । यहाँ लक्ष्मण और परशुराम के बीच देर तक संवाद हुआ । तब राम परशुराम से कहते हैं कि हर प्रकार से हम आपसे हारे हैं । कृपया आप अपराध को क्षमा कीजिये । वह धनुष पुराना था और छूते ही टूट गया । परशुराम का सन्देह दूर हो जाता है । राजा जनक नगर और मंडप आदि सजाने का आदेश देते हैं । इस अवसर पर नारायण सिंह महर , टीकाराम शर्मा , भगीरथ जोशी , अम्बा दत्त मोनी , संजय शर्मा आदि सहित सैकड़ों लोगों ने धनुष यज्ञ का आनंद लिया ।