राजमार्ग के डेंजर जोन का कुमाऊं कमिश्नर ने लिया जायजा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कमिश्नर के इस ओर ध्यान केंद्रित होने से यहां चल रहा है युद्धस्तर पर कार्य ।
कुमाऊं - के चर्चित राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर - पिथौरागढ़ के बीच चम्पावत के समीप स्वांला डेंजर जोन से लगातार हो रहे भू - स्खलन होने के कारण राजमार्ग बंद होने से पैदा हुई परिस्थितियों को राज्य व केंद्र सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है । जिसके तहत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत स्वयं उक्त स्थल का बार - बार निरीक्षण करने के लिए यहां आ रहे हैं । आज उन्होंने स्वाला डेंजर जोन स्थल का निरीक्षण किया तथा पहाड़ी पर चल रहे ट्रीटमेंट कार्य की अधिकारियों से जानकारी भी ली । आयुक्त ने बताया कि स्वांला डेंजर जोन की पहाड़ी से लगातार हो रहे भू - स्खलन को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं । आए दिनों स्थल में कार्य के साथ वाहनों की आवाजाही को भी सुचारू रखा गया है । उनका कहना था कि पहाड़ी पर चल रहे ट्रीटमेंट कार्य से समस्या के स्थाई समाधान के साथ यात्रियों की सुरक्षा के उपाय भी साथ - साथ किए जा रहे हैं । अब पहाड़ी से मलवा हटाने के लिए लगातार मशीनें काम कर रही हैं तथा यहां निकले पानी के स्रोतो की अलग से निकासी की जा रही है । जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने बताया कि एनएच में लगभग ढाई दर्जन ऐसे स्थान हैं , जिनकी मरमत का कार्य भी साथ - साथ जारी है । इस मौके पर आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल , राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंता विवेक कुमार , धीरज , वीरजेश कुमार , पीडी जोशी आदि लोग मौजूद थे ।