उत्तराखंड में नशे के सौदागर बने हैं नेपाली , तीन गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रुद्रप्रयाग ( Rudraprayag ) - उत्तराखंड में नेपाली मूल के लोगों की बढ़ती संख्या यहाँ के लिए खतरा बन रहा है । बीते कुछ सालों में सीधे - साधे कहे जाने वाले नेपालियों ने उत्तराखंड में ग़दर मचा रखा है । उत्तराखंड में चोरी , हत्या , दुष्कर्म और तस्करी को अंजाम देने में अब नेपालियों का ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा है , जो बेहद चिंता का विषय है । पुलिस ने तीन नेपाली तस्कर दबोचे -
केदारनाथ यात्रा में माहौल खराब करने में नेपालियों ने कोई कोर - कसर नहीं छोड़ी है । यहाँ धार्मिक मान्यताओं को दरकिनार करते हुए इन लोगों ने नशे का कारोबार जमा रखा है । केदारनाथ धाम यात्रा पड़ाव गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान माल वाहक 03 खच्चरों से कुल 54 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर कर रहे तीन नेपाली मूल के व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है । इनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । शराब परिवहन में उपयोग में लाये जा रहे सभी तीनों खच्चरों को जब्त कर लिया गया है ।