राज्य स्तर पर चम्पावत का प्रतिनिधित्व करेंगे इस विद्यालय के 3 विद्यार्थी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के देवीधुरा स्थित योगेश जोशी मेमोरियल शिव शक्ति पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थी राज्य स्तर पर चम्पावत जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । विद्यालय में प्रार्थना सभा के बाद राज्य स्तर के लिए चयनित तीन बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि राजेश बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व बीएसएफ अधिकारी मोहन सिंह रावत ने बच्चों को अपनी ओर से पुरस्कार व मिष्ठान वितरित कर उनका मनोबल ऊंचा किया । विद्यालय से प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अमित सिंह कक्षा 5 राज्य स्तर पर खो - खो के लिए चयनित , जूनियर स्तर बालिका वर्ग की हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा 7वीं की प्रियंका चम्याल , प्रियांशी पडियार कक्षा 8 मानचित्र प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित हुए । अब योगेश मेमोरियल के ये विद्यार्थी राज्य स्तर में चम्पावत का प्रतिनिधित्व करेंगे । प्रतिभा सम्मान समारोह में दोनों अतिथियों के उपस्थित होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन जोशी ने उनका आभार व्यक्त किया और बच्चों तथा समस्त स्टाफ ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों का भव्य स्वागत किया । मुख्य अतिथि राजेश बिष्ट ने अपने सम्बोधन में विद्यालय द्वारा हर क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बच्चों व समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए हमेशा अपने प्रदर्शन को ऊंचा रखने के लिए निरंतर मेहनत और अभ्यास की आवश्यकता को बल दिया । मौके पर शिक्षक रणजीत सिंह कार्की , प्रमोद कुमार , कृष्ण चन्द्र , रोहित चन्द्र , गीता जोशी , मंजू , ममता , जानकी , नंदी व रेनू उपस्थित थे ।