ऑल्टो में ले जा रहा था शराब , हुआ गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर ( Bageshwar ) - उत्तराखंड के अन्य जिलों की तरह ही बागेश्वर जिले में भी अवैध नशे की तस्करी बढ़ती ही जा रही है । यहाँ नशे के सौदागर समाज को नशे की गिरफ्त में पहुंचाने की फिराक में लगे रहते हैं । यहां अवैध रुप से ऑल्टो वाहन में परिवहन कर ले जायी जा रही 04 पेटी (48 बोतल) अवैध शराब के साथ जिले की थाना कपकोट पुलिस ने थाना कपकोट क्षेत्र निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया है । पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ़ थाना कपकोट में मु० FIR N0-31/ 2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है । बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक ने सुनिश्चित किया है कि इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध शराब के व्यापार को समाप्त करना है बल्कि समाज में जागरूकता पैदा करना और लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना भी है । पुलिस ने जनता से की अपील -
पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि इस तरह की कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे , तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें ताकि नशे के कारोबार को जड़ से मिटाया जा सके । समाज की सुरक्षा और कल्याण हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा ।