अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने - अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं । लेकिन राज्य में नशे का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है । शहर - शहर , गांव - गांव नशे का प्रकोप झेल रहे हैं । अगर इसी रफ्तार से नशे का कारोबार बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब घर - घर नशा पहुंच जाएगा । नशे पर अंकुश लगाने के लिए थाना त्यूणी पुलिस द्वारा रात्र में गश्त / चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को 500 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने 24 वर्षीय अभियुक्त संजय कुमार भारती पुत्र रतू , निवासी - ग्राम डूंगरी , तहसील - त्यूनी , जनपद देहरादून को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है ।