दुष्कर्मी चाचा को 25 साल की जेल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के चम्पावत जिले में भतीजी से दुष्कर्म करने वाले एक दुष्कर्मी चाचा को अदालत ने 25 साल की सजा सुनाई है । इतना ही नहीं दोषी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है । जानिए क्या हुआ था ?
मई 2024 में चम्पावत की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी से उसके सगे देवर यानी नाबालिग के चाचा ने दुष्कर्म किया है । जिसके बाद नाबालिग ने शिशु को जन्म दिया । पुलिस ने पॉस्को के तहत आरोपी चाचा पर मुकदमा दर्ज किया था । दोषी चाचा को अदालत ने सुनाई सजा -
दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष सत्र न्यायाधीश जिला जज अनुज कुमार संगल ने दोषी को 25 साल की कठोर सजा और 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया है । जुर्माने की राशि जमा न करने पर 2 वर्ष का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी । बताया जा रहा है नाबालिग और उसकी माँ पक्षद्रोही हो गए थे लेकिन डीएनए रिपोर्ट की बदौलत दुष्कर्मी सलाखों के पीछे पहुंच सका । डीएनए रिपोर्ट में बच्चा आरोपी का निकला , जिसके बाद उसे सजा सुनाई गई ।