पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर ( Bageshwar ) - जिले के थाना कपकोट में कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी थी । अब कपकोट पुलिस ने पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है । ये था पूरा मामला -
27 सितंबर की रात में थाना कपकोट क्षेत्र के ग्राम गैरखेत में किराये के मकान में रहने वाले नेपाली मजदूर सगुने कामी पुत्र अम्मरे कामी निवासी पूरुमुरु , नेपाल द्वारा अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी थी । पुलिस के मुताबिक दोनों पति - पत्नी के बीच आपसी कहासुनी होने पर पति ने गुस्से में ग्राइंडर एवं कुल्हाड़ी से गंभीर चोट मार कर अपनी 32 वर्षीय पत्नी शारदा देवी की निर्मम हत्या कर दी थी । इसके साथ ही अपने गले में भी काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी । जिसके बाद आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया था । उक्त अभियुक्त को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती किया गया था , जहां से उसे एम्स ऋषिकेश में रेफ़र किया गया था । थाना कपकोट में हुआ था मुकदमा दर्ज -
पत्नी की निर्मम हत्या के बाद घटना के संबंध में मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में Fir No.29/2024 धारा -103 (1) बीएनएस बनाम शगुने कामी पंजीकृत किया गया था । उपचार के बाद आरोपी हुआ गिरफ़्तार -
अभियुक्त को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में 15 अक्टूबर को कपकोट पुलिस की निगरानी में उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर थाने दाखिल किया गया । पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है । अब अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । अब न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।