पाटी ब्लॉक के एक ग्राम प्रधान के साथ डेढ़ लाख की ऑनलाइन ठगी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आ रहा है । ठगों ने ग्राम प्रधान को करीब डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया है । पाटी विकासखंड की ग्राम पंचायत टकनागुरो के ग्राम प्रधान ने उत्तराखंड हिंदी समाचार को दूरभाष के माध्यम से ये जानकारी दी । उन्होंने बताया ठगों ने उन्हें चार बार में करीब डेढ़ लाख रुपये की चपत लगा दी है । 15 अक्टूबर को हुई पहली ठगी -
ग्राम प्रधान संजय लमगड़िया का कहना है ठगों ने 15 अक्टूबर को उनके खाते से 19 रुपये उड़ाए लेकिन ठगों की ये चाल उनकी समझ में नहीं आई ।16 अक्टूबर को नींद खुलते ही लगा तगड़ा झटका -
टकनागुरो के ग्राम प्रधान संजय लमगड़िया का कहना है 16 अक्टूबर को दिन में जब वह भोजन के बाद आराम कर रहे थे और करीब साढ़े तीन बजे नींद से उठे तो उनके फोन पर खाते से पैसे कम होने का मैसेज आया था । उन्होंने तुरंत गूगल पे चैक किया तो वाकई उनके खाते से रुपये उड़ चुके थे । उनके खाते से तीन बार में 11 , 820 और 146000 रुपये उड़ा लिए गए थे । अब ग्राम प्रधान ने साइबर टीम की मदद ली है । ये ऑनलाइन ठगी कैसे हुई और ऑनलाइन ठग कौन था इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है ।