बच्ची को उठा ले गया गुलदार , परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर ( Bageshwar ) - जिले से एक बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है । जिले के धरमघर अंतर्गत औलानी गांव में दादी के साथ आंगन में बैठी तीन वर्ष की मासूम बच्ची को गुलदार उठा ले गया । मौके पर घास काट रही महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार घर के पीछे मासूम के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया । घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है । इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है । सूचना के बाद प्रशासन वन विभाग , राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।दादी के साथ बैठी थी मासूम बच्ची -
जानकारी के अनुसार औलानी गांव निवासी रवि उप्रेती की तीन की योगिता अपने एक वर्ष के भाई शौर्य के साथ आंगन में अपने दादी कला उप्रेती के साथ खेल रही थी । देर शाम घात लगाए बैठा गुलदार दादी के बगल में बैठी योगिता को उठाकर ले गया । तभी पास में ही घास काट रही महिलाओं ने गुलदार को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया । इसी बीच गुलदार ने योगिता के गले तथा सिर पर गहरे जख्म कर दिये । गुलदार शोर सुनकर बच्ची के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया । ग्रामीणों ने शव बरामद कर घटना की सूचना वन विभाग , तहसील प्रशासन तथा पुलिस को दी । घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश -
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में दहशत का माहौल है । ग्रामीणों ने गांव में पिंजड़ा लगाने तथा आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है । इसके साथ - साथ पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की है । जानिए , कैसे रखें सावधानी -
पहाड़ों में शाम होते के बाद छोटे बच्चों को घरों से बाहर किसी भी हालत में न निकलने दें । घर के आसपास झाड़ियों को न उगने दें ताकि गुलदार व अन्य जंगली जानवरों को छुपने की जगह न मिले और वो घात न लगा सके । घर के आसपास उचित प्रकाश व्यवस्था करें ताकि चारों ओर दृश्यता बनी रहे ताकि जंगली जानवरों का खतरा कम हो सके ।