चम्पावत में बच्चे को उठा ले गया गुलदार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से गुलदार के आतंक की खबर आ रही है । यहाँ एक तीन साल के बच्चे को गुलदार उठा ले गया । मिली जानकारी के मुताबिक चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखंड अंतर्गत राईकोट कुंवर गांव में शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे एक गुलदार तीन साल के बच्चे पर झपटा । बताया जा रहा है घर के किनारे गुलदार घात लगाकर बैठा हुआ था ।सीढ़ियों से उठा ले गया गुलदार -
आंगन से अपने घर के अंदर जा रहे तीन वर्षीय आरव पुत्र ईश्वर सिंह कुंवर को गुलदार घर की सीढ़ियों से उठा ले गया । बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे । घर से कुछ दूरी पर बच्चा छोड़ गया गुलदार -
करीब 200 मीटर दूर जाकर गुलदार बच्चे को खेत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया । आनन - फानन में परिजन व ग्रामीण घायल आरव को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट ले गए । जहां डॉक्टर अजीम ने गंभीर रूप से घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय चंपावत के लिए रेफर कर दिया । डॉक्टर अजीम ने बताया बच्चे के सिर व चेहरे पर काफी गंभीर घाव हैं । बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है । जानिए गुलदार ने कैसे किया ये हमला -
घटना की प्रत्यक्षदर्शी बच्चे की बुआ ने बताया जिस वक्त गुलदार ने हमला किया उस वक्त आरव की मां आंगन में बर्तन धो रही थी और आरव सीढ़ियों से घर के अंदर की ओर जा रहा था । तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने आरव को नीचे खेतों में फेंक दिया ।ग्रामीणों में आक्रोश -
इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और राईकोट के ग्राम प्रधान प्रदीप कुंवर ने कहा घर के पास गुलदार का हमला काफी गंभीर विषय है । अब ग्रामीण दहशत में आ गए हैं और ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी है । उनका कहना है गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए । सावधान रहें और इन बातों को अपनाएं -
पहाड़ों में शाम होते के बाद छोटे बच्चों को घरों से बाहर किसी भी हालत में न निकलने दें । घर के आसपास झाड़ियों को काट दें ताकि गुलदार व अन्य जंगली जानवरों को छुपने की जगह न मिले और वो घात न लगा सके । घर के आसपास उचित प्रकाश व्यवस्था करें ताकि चारों ओर दृश्यता बनी रहे और जंगली जानवरों का खतरा कम हो सके । घास काटने वाली महिलाएं एकांत में अकेले घास काटने न जाएं । जंगल व खेतों में देर शाम तक काम न करें बल्कि समय पर घर लौटें । रात के समय बाहर निकलने से परहेज करें ।