दुर्घटना : खाई में गिरी कार , उद्यान प्रभारी थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - अगर यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो दुर्घटनाओं की संभावना काफ़ी बढ़ जाती है । ऐसा ही हुआ बाराकोट के उद्यान प्रभारी सुनील नाथ के साथ । उद्यान प्रभारी उस वक्त बाल - बाल बच गए जब उनकी ऑल्टो कार गलत दिशा से आ रही बाईक को बचाने के चक्कर में मरोड़ाखान के पास खाई में जा गिरी । कार में उद्यान प्रभारी सुनील नाथ के साथ उद्यान प्रभारी रौसाल विदुर सिंह राणा भी सवार थे । बाराकोट उद्यान प्रभारी सुनील नाथ के पास बाराकोट उद्यान विभाग के अलावा चौमेल उद्यान विभाग का भी चार्ज है । जब शनिवार शाम को बाराकोट से विभागीय काम काज निपटाने के बाद रौसाल प्रभारी के साथ चौमेल की ओर जा रहे थे , तभी मरोड़ाखान - चौमेल सड़क में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाईक को बचाने के चक्कर में उनकी कार लगभग दस मीटर सडक से नीचे गिर गयी । दुर्घटना में दोनों प्रभारियों को चोटें आई हैं लेकिन दुर्घटना में दोनों बाल - बाल बच गए । प्रभारी सुनील नाथ का कहना है सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार के गलत दिशा में आने के कारण बाईक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ । फिर उद्यान विभाग के कर्मचारी विजय नाथ गोस्वामी को फोन द्वारा दुर्घटना की सूचना दी गई । विजयनाथ के द्वारा बाराकोट से घटनास्थल पर आकर कार का सीसा तोड़ दोनों प्रभारियों को किसी तरह कार से बाहर निकाला । दुर्घटना के काफी देर तक दोनों प्रभारी घायल अवस्था में कार के अंदर पड़े रहे । दुर्घटना में वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है और कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा टल गया ।