गाँव में दिन दहाड़े गुलदार दिखने से हड़कंप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट ब्लॉक अंतर्गत रायकोट गाँव में पिछले दिनों बच्चे पर हमले से लोग उभर भी नहीं पाये थे कि अब पाटन पाटनी गाँव के कालशन मंदिर में सोमवार सुबह 8 बजे बड़ा गुलदार दिखने से हड़कंप मचा है । स्थानीय शशांक पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव के कमल कुलेठा , पंकज पाटनी , नवल पांडेय , संदीप पांडेय समेत कई लोगों ने एक बड़े गुलदार को कालशन मंदिर के आसपास विचरण करते हुए देखा । वहीं नवल पाण्डेय द्वारा बताया गया कि गाँव के पालदेवती मंदिर में भी सुबह 7.45 बजे एक गुलदार देखा गया । स्थानीय लोगों के द्वारा शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ । वहीं दिन दहाड़े गुलदार दिखने से लोग डरे हुए हैं । मालूम हो कुछ दिन पूर्व रायकोट में भी एक गुलदार द्वारा बच्चे पर हमला किया गया था जिसके बाद बच्चे को हल्द्वानी रेफ़र करना पड़ा था । स्थानीय लोगों ने वन विभाग से माँग की है कि एक पिंजरा पाटन गाँव में भी लगाना चाहिए जिससे गुलदार जल्द से जल्द पकड़ में आ सके । मालूम हो इससे पूर्व भी पाटन पाटनी गाँव में कई बार गुलदार दिखाई दिया है और कई पालतू कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है । गुलदार के बढ़ते आतंक से लोग बेहद डरे हुए हैं और बच्चों को विशेष निगरानी में स्कूल पहुँचा रहे हैं ।