बंगाल टाइगर की आहट से वन विभाग सतर्क , लगाए ट्रैप कैमरे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
काली कुमाऊं - के बाराकोट विकासखंड के बर्दाखान , विसराड़ी व भनार आदि गाँवों में बंगाल टाईगर दिखने की खबर पर वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है । इन क्षेत्रों में ग्रामीणों के द्वारा बंगाल टाइगर देखा गया तथा वन विभाग को सूचना दी गई । सूचना पर वन विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए टाइगर की हरकत पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं । काली कुमाऊँ रेंजर राजेश कुमार जोशी ने बताया कि क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर विभाग ने टाईगर प्रभावित क्षेत्र में कैमरा टैपिंग कर दिए हैं । इसके साथ - साथ वन विभाग के द्वारा क्षेत्र में लगातार सुबह - शाम गश्त लगायी जा रही है । रेंजर जोशी ने ग्रामीणों को जागरूक व सचेत रहने व जंगलों में न जाने की अपील की है , उन्होंने कहा कि शाम के समय बच्चों व बुजुर्गों को अकेला ना छोड़ें , खेत खलिहानों में काम करते समय झुंड में रहें , शोर करते रहें । विभाग का कहना है कि आजकल टाईगर्स का प्रजनन काल होने के कारण टाईगर लम्बी दूरी तय करते हैं व काफी आक्रामक हो जाते हैं । ऐसे समय में शाम होते ही अपने घरों में रहे । टीम में रेंजर राजेश कुमार जोशी , वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी , वनबीट अधिकारी राजेश भट्ट , वनरक्षक रमेश तिवारी , मोहन तिवारी , केशव दत्त पांडे , अक्षय वर्मा तथा ग्रामीणों में मनोज जोशी नवल किशोर , सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे ।