बड़ी ख़बर : केदारनाथ उपचुनाव में त्रिभुवन चौहान की एंट्री
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - आपने अक्सर देखा होगा कि पत्रकार समस्याओं को सड़क से सदन तक पहुंचाते हैं । लेकिन जब उन्हें जनता की उन समस्याओं का समाधान नजर नहीं आता है और उन्हें महसूस होता है कि जनता के चुने नेता ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें राजनीति की ओर रूख करना ही पड़ता है । ऐसे ही एक बार फिर एक पत्रकार ने राजनीति की ओर रूख किया है । उत्तराखंड में जनता की समस्याओं को शासन / प्रशासन तक पहुंचाने वाले लोकार्पण न्यूज़ चैनल के संपादक त्रिभुवन चौहान केदारनाथ उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर चुके हैं । त्रिभुवन चौहान को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का भी समर्थन मिला है । पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी । हम आपको बता दें त्रिभुवन चौहान वो पत्रकाऱ हैं जिन्होंने जनता की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष किया । त्रिभुवन चौहान की बेख़ौफ पत्रकारिता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है , जब उन्हें कहीं भ्रष्टाचार नजर आता है तो अक्सर कहते नजर आते हैं बर्बाद उत्तराखंड करने को बस एक ही उल्लू काफी था , अंजाम ए उत्तराखंड क्या होगा यहाँ हर शाख पर उल्लू बैठा है । राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल का कहना है त्रिभुवन चौहान ने इस विधानसभा में जनसरोकार की पत्रकारिता की है इसीलिए पार्टी उन्हें समर्थन दे रही है । अब त्रिभुवन चौहान के मैदान में उतरने की तैयारियों को देखते हुए और झट से राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का उन्हें समर्थन देने के बाद कांग्रेस और भाजपा के माथे में चिताओं की लकीरें साफ दिखाई देने लगी हैं । लोगों की चर्चाओं और सूत्रों के मुताबिक त्रिभुवन चौहान को कई ऐसी शक्तियां समर्थन करेंगी जो अभी तक भाजपा और कांग्रेस के लिए कार्य कर रही थी । अब केदारनाथ उपचुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा अभी से ये कहना कठिन होगा ।