अपराधियों की औकात मात्र 5 रुपये की
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( U S Nagar ) - बदमाश सुनकर आप ये ना समझें कि उनकी कोई औकात और रुतबा होगा । उधम सिंह नगर जिले में अपराधियों की औकात मात्र 5 रुपये है । जी हाँ उधम सिंह नगर पुलिस ने कुख्यात अपराधियों पर मात्र 5 रुपये का ईनाम रखा है । पुलिस ने दिनेशपुर में फायरिंग कर अशांति फैलाने वाले आरोपियों पर 5 - 5 रुपये का ईनाम रखा है । अब पुलिस तीनों आरोपियों के पोस्टर जिलेभर में लगाने की तैयारी कर रही है । इस बारे में पुलिस का कहना है कि , इन अपराधियों की हैसियत 5 रुपये के लायक है तो इन पर इससे अधिक ईनाम की घोषणा कैसे की जा सकती है । जानिए किसकी औकात है 5 रुपये की -
पिछले दिनों दिनेशपुर के जाफरपुर में हुए दो पक्षों में विवाद के हुई फायरिंग के बाद तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं । जिसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे अर्जुनपुर निवासी जसवीर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह , नेताजीनगर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र जगवीर सिंह और व
गज्जिपुरा जिला रामपुर निवासी साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह पर 5 - 5 रुपये ईनाम रखा गया है ।