कुमाऊं के भिंगराड़ा रेंज पहुँचा वन दरोगा दल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में प्रशिक्षणरत वन दरोगा बुधवार को कुमाऊं के भिंगराड़ा वन रेंज पहुंचे । 40 प्रशिक्षु वन दरोगाओं के इस दल ने डीएस कोटलिया के नेतृत्व में हल्द्वानी से 16 अक्टूबर को प्रस्थान किया । जिसके बाद दल मुनस्यारी , पिथौरागढ़ व लोहाघाट होते हुए बुधवार को भिंगराड़ा रेंज पहुचा है । हम आपको बता दें भिंगराड़ा पहुंचने वाला ये दूसरा दल है । इससे कुछ दिन पहले पहला दल अध्ययन के बाद यहाँ से लौट चुका है । बताया जा रहा है अब यहां अगला व तीसरा दल महिला वन दरोगाओं का आने वाला है । भींगराड़ा में इन प्रशिक्षु वन दरोगाओं को विभिन्न प्रकार के पौधालयौं , वन सुरक्षा , वन प्रबंधन , वन्य जीवों का संरक्षण आदि का गहन अध्ययन कराया जा रहा है । मुनस्यारी में इन्हें खलिया टाप तक ट्रैकिंग कराई गयी तथा ईको टूरिज्म के बारे में जानकारी दी गई । इसके साथ - साथ पिथौरागढ़ के थल केदार में इन्हें जैव विविधता का अवलोकन करवाया गया ।फिर बुधवार को भिंगराड़ा रेंज में एक आदर्श पौधालय को इन्होंने देखा । वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया के द्वारा इन्हें पौधालय के बारे में उत्कृष्ट जानकारी दी गई । चीड़ के वृक्ष से लीसा निकालने की पद्धति समझाई गई तथा छिल्का गुलिया की भी जानकारी दी गई । प्रशिक्षु वन दरोगाओं का यह दल बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचेगा । कार्यक्रम में उत्तम नाथ गोस्वामी , भुवन सिंह , केडी जोशी , रुचि पाण्डेय , ललिता भण्डारी , प्रेम भट्ट , दुर्गा नाथ , अमर सिंह , यशवंत सिंह आदि उपस्थित रहे ।