उत्तरकाशी में बवाल , पथ्थरबाजी और लाठीचार्ज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले में बवाल मचा हुआ है । यहाँ मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली गई । संगठन की इस रैली को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरियर लगाए गए थे । यहाँ लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है । लोग मस्जिद हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं । इस रैली के बाद प्रशासन दबाव में जरूर नजर आ रहा है । मिल रही सूचना के मुताबिक बैरियर पर तीखी झड़प के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थर फेंके गए । पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर खूब लाठियां भांजी हैं । पुलिस की लाठीचार्ज के बाद लोगों का आक्रोश और अधिक बढ़ गया । प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय के लोगों की दुकानों के पोस्टर भी फाड़ डाले । संगठन इस मस्जिद को अवैध बता रहा है । यह जनाक्रोश रैली पूर्व प्रस्तावित थी इसीलिए रैली को रोकने के लिए पुलिस ने बैरियर लगाए थे । लेकिन प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और लाठी चार्ज भी करना पड़ा । लेकिन लाठीचार्ज के बाद हालात और अधिक बिगड़ गए । जिसके चलते एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला भी मौके पर पहुंचे । जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपदवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है । इसके साथ - साथ कहा कि , जिले की कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा । जिलाधिकारी ने नागरिकों से किसी के बहकावे व उकसावे में आकर शांति व्यवस्था को भंग न करने की अपील की है ।