आरोप : यहाँ ठेकेदार औऱ विभाग पर लगे आरोप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कौन है वो जो मुख्यमंत्री के जिले में ये सब कर रहा है
● ठेकेदार औऱ विभाग की मिलीभगत से हो रहा है घटिया डामरीकरण - ग्रामीण
-------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के धौंन - बडौली मोटरमार्ग में डामरीकरण की प्रक्रिया चल रही है लेकिन इस सड़क में हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता अब सवालों के घेरे में है । स्थानीय लोगों ने अब सड़क में हो रहे डामर की घटिया गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं । सड़क में हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि सड़क का डामर हाथ से उखड़ रहा है । वर्षों बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर डामरीकरण हो पाता है लेकिन हर बार ग्रामीणों को ठगी का शिकार होना पड़ता है । स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब गुणवत्ता को देखकर विभाग औऱ ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है । ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जाना भी लाजमी है , क्योंकि काम पूरा करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है औऱ अच्छी गुणवत्ता की जिम्मेदारी विभाग की । अब सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि आंखिर वो कौन है जो मुख्यमंत्री के जिले में ये सब कर रहा है ?