बड़ी खबर : कमीशनखोरी से परेशान होकर आत्मदाह की चेतावनी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिला निवासी हरीश शर्मा उर्फ़ नरेंद्र उत्तराखंडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज भ्रष्टाचार के खिलाफ़ कदम उठाते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी है । उन्होंने पत्र में कहा है कि , जलजीवन मिशन के कार्यों में उत्तराखंड पेयजल निगम व उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा उनके नाम कई पेयजल योजनाओं की निविदाएं स्वीकृत हुई हैं । जिनमें उन्होंने वर्ष 2022 में कार्य शुरू किया , जिनमें से कुछ योजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं । उनका कहना है अभी तक जेई द्वारा स्थलीय निरीक्षण नहीं किया गया है और कार्यो का मापन भी नहीं किया जा रहा है । उनका कहना है , जेई उनसे 12 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था जो उन्होंने नहीं दिया । जिसके बाद जेई द्वारा स्थलीय निरीक्षण और भुगतान नहीं किया जा रहा है । पत्र के मुताबिक उनने कई बार विभाग को पत्र भेजे लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा । उनने पत्र में लिखा है कि , अगर इन विभागीय कमीशनखोरों और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्यवाही नहीं की जाती है तो उन्हें मजबूरन आत्मदाह करना होगा । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी भ्रष्ट अधिकारियों और शासन / प्रशासन की होगी ।