अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठ लिए लाखों रुपये
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( U S Nagar ) - से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है । पैसे के लालच में इंसान इतना अंधा हो चुका है कि कुछ भी करने को तैयार है । मामला ऊधसिंह नगर के खटीमा से सामने आया है। यहां एक यूट्यूबर पति औऱ उसकी आरटीआई एक्टिविस्ट पत्नी ने रिटायर्ड टीचर को हनी ट्रैप में फंसाया । धोखे से अश्लील वीडियो बनाई और ब्लैकमेल करके 2 लाख 57 हजार रुपए ऐंठ लिए । इतना ही नहीं पीड़ित पर और अधिक पैसा देने का दबाव बनाया जा रहा था । लेकिन अधिक पैसे न देते हुए पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी । जब पीड़ित के शिकायत पुलिस को दी तो इस मामले का खुलासा हुआ । फिलहाल पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है । दंपति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । सेवानिवृत्त शिक्षक हैं पीड़ित -
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति शिक्षा विभाग से सेवानिवृत शिक्षक हैं । सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश चंद्र जोशी ने पुलिस को तहरीर दी थी और तहरीर में उन्होंने हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया । जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर और उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है । पूजा के बहाने बुलाया घर -
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित जगदीश जोशी पंडिताई का काम भी करते हैं । जानकारी के अनुसार खटीमा में यूट्यूब चैनल चलाने वाले वैभव अग्रवाल और उसकी पत्नी विधि अग्रवाल ने पूजा पाठ कराने के बहाने पीड़ित को अपने घर बुलाया । दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो -
पूजा - पाठ में घर बुलाने के बाद दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे सेवानिवृत्त शिक्षक बेहोश हो गए । पीड़ित जगदीश चंद्र जोशी का आरोप है कि बेहोशी की दशा में आरोपियों ने उनकी अश्लील वीडियो व फोटो बना ली । फिर शुरू हुआ वसूली का खेल -
अश्लील वीडियो और फ़ोटो बनाने के बाद वसूली का खेल शुरू हुआ । अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई औऱ कुल 257,000 रुपए और एक मोबाइल फोन जबरन वसूल लिए । पति - पत्नी बार - बार वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर और पैसों की मांग कर उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे । इसके साथ - साथ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे ।पुलिस ने पति - पत्नी को किया गिरफ़्तार -
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और धारा 308(5) बीएनएस के तहत वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा , बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल , निवासी - शिव कॉलोनी , वार्ड संख्या -17 , खटीमा , थाना खटीमा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया । जांच में एविडेंस पाए जाने पर पूछताछ के लिए दंपत्ति को थाने बुलाया गया जहां दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । इसके बाद दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया । मिल रही जानकारी के मुताबिक विधि अग्रवाल खुद को आरटीआई एक्टिविस्ट बताकर लोगों को ठगने का काम करती है ।