हत्या के आरोप में पाटी - पल्चौड़ा के ग्राम प्रधान सहित दो गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिले की कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति की मृत्यु के मामले में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ग्राम प्रधान है ।जानिए , क्या हुआ था 10 सितंबर को -
बीते 10 सितम्बर 2024 को पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के जाजर चिंगरी के पास एक व्यक्ति महेन्द्र कुमार का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था । जिस सम्बन्ध में मृतक के भाई दिनेश कुमार ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी , कि धनी चन्द व दीपक चन्द ने उनके भाई की हत्या की है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 103 (1) बीएनएस व 3 (2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रेखा यादव ने सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जांच हेतु टीम गठित की । एसएचओ कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गहन छानबीन शुरू की गई । जांच में पता चला कि उक्त अभियुक्तों ने ऐसी स्थिति उत्पन्न की थी , कि जिससे महेन्द्र ने आत्महत्या कर दी । जिस आधार पर उक्त विवेचना में धारा 103 (1) बीएनएस को विलुप्त कर 108 बीएनएस की धारा जोड़ी गई । उपनिरीक्षक जितेन्द्र सोराड़ी चौकी प्रभारी घाट , नन्दन सिंह , सुरेश सिंह द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों क्रमशः 1 - ग्राम प्रधान धनी चन्द पुत्र गंभीर चन्द निवासी - ग्राम पाटी पल्चौड़ा , हाल निवासी जाजरचिंगरी पिथौरागढ़ 2- दीपक चन्द पुत्र मोहन चन्द निवासी ग्राम खतेड़ा पोस्ट बडारी हाल , जाजरचिंगरी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया । अब दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया जा रहा है ।