एक्सीडेंट : कुमाऊं के नेशनल हाइवे पर डंपर पलटा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
डंपर पलटने से काफ़ी देर बंद रहा लोहाघाट - पिथौरागढ़ एनएच , कई वाहन व यात्री फंसे ।
खाई में गिरने से बाल - बाल बचा डंपर ।
सड़क किनारे पड़ा मलवा बना दुर्घटना का कारण ।
कुमाऊं - बरसात के सीजन में लोगों के लिए सरदर्द बन चुके बहुचर्चित नेशनल हाइवे टनकपुर - पिथौरागढ़ में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर ईंट लेकर जा रहा डंपर संख्या UK05 CA1101 लोहाघाट - पिथौरागढ़ एनएच में बाराकोट के भारतोली के समीप सड़क किनारे पड़े हुए मलबे में अचानक अनियंत्रित हो गया बीच सड़क में पलट गया । डंपर पलटने के कारण एनएच काफ़ी देर के लिए बंद हो गया । एनएच बंद होने से कई वाहन व यात्री फंस गए । मामला एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट के संज्ञान में आने पर उन्होंने एनएच के अधिकारियों को जल्द एनएच खोलने व सड़क किनारे पड़े मलबे को हटाने के निर्देश दिए । क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपेंद्र अधिकारी व अन्य लोगों ने बताया सड़क किनारे पड़े मलवे को विभाग द्वारा नहीं हटाया गया जिस कारण डंपर पलटने से वाहनों के निकलने की जगह नहीं बची थी , और दुर्घटना भी सड़क किनारे पड़े मलबे के कारण हुई । दुर्घटना में वाहन चालक पुष्कर सिंह व एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं । गनीमत रही कि डंपर खाई में गिरने से बाल - बाल बच गया अन्यथा हादसा जानलेवा हो सकता था । लोगों ने एनएच के अधिकारियों से सड़क किनारे मलबे को हटाने की मांग की है । जेसीबी मशीन की मदद से शाम करीब 4 बजे के लगभग एनएच को खोला गया । इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री व वाहन फंसे रहे । गनीमत रही कि एनएच बंद के दौरान किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी गाड़ियां व एम्बुलेंस नहीं आई ।