खूनी गुलदार की दहशत से डरे हुए हैं लोग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के काली कुमाऊं के आसपास के क्षेत्र में गुलदार की दहशत फैली हुई है । लोहाघाट नगर के समीप रायकोट गांव में खूनी गुलदार द्वारा घर से एक बच्चे को उठाकर उसे गंभीर रूप से घायल करने की घटना के बाद क्षेत्र में भारी दहशत बनी हुई है । महिलाओं का जंगल जाने व पशुओं को चराने का कार्य बंद पड़ा हुआ है । गांव में पिंजरा लगाने के साथ ही वनकर्मियों द्वारा गस्त भी की जा रही है । नगर के आसपास दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत और अधिक बढ़ गई है । गुलदार द्वारा जख्मी किए गए बच्चे का हल्द्वानी में उपचार चल रहा है । विभाग द्वारा बच्चे के परिजनों को उपचार के लिए ₹100000 दिए जाएंगे , जिसमें ₹30000 पहले दिए जा चुके हैं । रेंजर दीप जोशी के अनुसार क्षेत्र में कई गुलदारों के आने की सूचनाओं मिली हैं । उनका कहना है कि , इस दौरान लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए ।