नाबालिक से अभद्रता करने वाला मनचला अब सलाखों के पीछे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - पुलिस ने पिछले दो माह से नाबालिग का पीछा करके छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने वाले मनचले को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है । जिले की एसपी रेखा यादव के निर्देशन में सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में , जिला पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मनचलों , अराजक तत्वों पर निगरानी रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई लगातार की जा रही है । जानिए , क्या था पूरा मामला -
पिछले दिनों कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र निवासी एक नाबालिक बालिका ने पुलिस को सूचना दी थी , कि उसके स्कूल और कोचिंग से आते - जाते समय सागर कौलिया उर्फ सौरभ कुमार द्वारा पिछले दो माह से उसका पीछा करके अभद्रता की जा रही है । मनचला ऐसा न करने की बात पर उसकी माता व बहन के साथ मारपीट , गाली - गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगा । सूचना के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियुक्त सागर कौलिया के विरूद्ध धारा 74/352/351(3)/115(2)/79 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान पीड़िता के बयानों के आधार पर उक्त मामले में 78 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । प्रभारी कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक बबीता टम्टा , कॉस्टेबल गौरव सिंह , कॉस्टेबल होशियार सिंह द्वारा अभियुक्त सागर कौलिया उर्फ सौरभ कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी - ग्राम गिरपाटा , पौण पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को अदालत में पेश करने के बाद अब न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।