छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर कुमाऊं में बवाल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कुमाऊं भर में छात्रों की मांग जोरों पर हैं ।
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को कुमाऊं के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा । यहाँ सुबह से रात तक छात्र नेताओं ने विरोध जताया । उन्होंने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की । वहीं प्राचार्य को पुलिस की मौजूदगी में सुबह 10 से 12 बजे तक छात्रों ने कॉलेज परिसर में घेरे रखा । पुलिस ने किसी तरह प्राचार्य को छात्रों के बीच से ले जाकर प्रॉक्टर कक्ष में बैठाया । इस दौरान छात्र नेताओं की प्राचार्य और पुलिस से तकरार और धक्कामुक्की भी हुई । खटीमा में भी मांग जोरों पर -
में छात्र संघ अध्यक्ष पद के दावेदार ने क्रमिक अनशन की जगह अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है ।शनिवार को छात्र संघ अध्यक्ष पद के दावेदार हर्षित सिंह ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया और कहा कि इस वर्ष 2024 - 25 छात्रसंघ चुनाव की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित ना होने पर मेरे व मेरे साथियों द्वारा तीन दिवसीय अनिश्चितकालीन धरना किया गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण मैं अन्न-जल त्याग कर भूख हड़ताल में बैठकर अपना आमरण अनशन शुरु कर रहा हूँ । हर्षित ने कहा की जब तक चुनाव की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नहीं की जाएगी तब तक वह अपना आन्दोलन जारी रखेंगे । अगर इस आन्दोलन के दौरान मेरा स्वास्थ्य खराब होता है तो उसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशाशन की होगी । इस दौरान छात्र संघ सचिव अर्पित कालोनी , उपाध्यक्ष शुभम पटवा सहित कई छात्र मौजूद रहे । चम्पावत में भी छात्रों की मांग जोरों पर -
राजकीय महाविद्यालय देवीधुरा में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी उर्मिला फर्त्याल व उसके समर्थकों ने सरकार का पुतला फूंका और उच्च शिक्षा मंत्री व विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की । निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी उर्मिला फर्त्याल का कहना है , छात्रसंघ चुनाव न कराना छात्र राजनीति को खत्म करने की साजिश है । जिसका हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं । इसके साथ - साथ उच्च शिक्षा मंत्री व विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भेजा । जिसमें जल्दी से जल्दी छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की गई है । इस दौरान लक्ष्मी सिंनग्वाल , नेहा फ़र्त्याल , सुनीता कैड़ा , नेहा बिष्ट , सचिन , तनुजा , सुमित व अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे l जानिए क्या कहता है हाईकोर्ट -
उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल ने राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की । मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार के शासनादेश के आधार पर जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है । सरकार की तरफ से कहा गया कि उसने 23 अप्रैल 2024 को शासनादेश जारी कर कहा था कि 30 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव हो जाने चाहिए । लेकिन विश्वविद्यालययों ने उस आदेश का अनुपालन नहीं किया । लेकिन अब चुनाव कराने की समय सीमा निकल चुकी है । इसलिए अब छात्र संघ का चुनाव कराना सम्भव नहीं है । इसके आधार पर कोर्ट ने जनहित याचिका निस्तारित कर दी है ।