अवैध कीडाजड़ी के साथ 01 गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - जिले के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार द्वारा भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा की तस्करी पर रोकथाम व अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया तक । एसपी के आदेश के अनुपालन में थाना नन्दानगर क्षेत्र में वन्य उपज की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु गठित टीम द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर की रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सुतोल रोड सगोला के पास वाहन संख्या HR-30Y-6579 को रोका गया । जिसके वाहन चालक राजेश पुत्र किशन लाल , निवासी - चाँदहट , जिला - पलवल , हरियाणा की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 130 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी ( यारसा गम्बू ) बरामद हुई , जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 1,50,000/-( एक लाख पचास हजार ) के करीब है । बरामदगी के आधार पर मौके पर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को थाना नन्दानगर लाया गया । अब पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध थाना नंदा नगर में अभियोग पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया है । सब अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।