पुलिस ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
संवाद सहयोगी - रीठासाहिब
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पुलिस अधीक्षक का जिले के थाना प्रभारियों को स्कूली विद्यार्थियों को बाल अपराधों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में जिले की थाना रीठा साहिब पुलिस द्वारा अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज चौड़ा मेहता में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस बाल जागरूकता कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं को बाल संबंधी अपराधों व उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई । इसके साथ - साथ इस कार्यक्रम में साइबर अपराधों से बचाव , यातायात नियमों , डायल -112 , साइबर हेल्पलाइन -1930 , नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी दी गई । विद्यालय के शिक्षकों का कहना है इसी प्रकार विद्यार्थियों को समय - समय पर जागरूक करना बेहद जरूरी है ताकि उनके साथ किसी प्रकार का अपराध न हो और उनके आस - पास में होने वाले अपराधों पर भी रोक लग सके ।