ऑडियो वायरल , पेयजल विभागों में धांधली का आरोप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के ठेकेदार हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पेयजल विभागों में धांधली का आरोप लगाया था । पत्र के मुताबिक उनसे 12 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है और स्थलीय निरीक्षण व पेमेंट नहीं की जा रही है । भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही न होने पर उनने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है । उनने कहा है उनके आत्मदाह का जिम्मेदार भ्रष्ट अधिकारी और शासन / प्रशासन होगा । खबर से मची खलबली -
ठेकेदार द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजने औऱ आत्मदाह की खबर को उत्तराखंड हिंदी समाचार ने प्रमुखता के साथ उठाया था , जिसके बाद भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है । ठेकेदार हरीश शर्मा उर्फ़ नरेंद्र उत्तराखंडी का कहना है , भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी इस जुगत में लगे हैं कि अब क्या करना है और कैसे बचना है । ऑडियो हुआ वायरल -
ख़बर लगने के बाद एक ऑडियो वायरल हो रहा है । जिसमें एक व्यक्ति खुद को हेम पंगरिया बताता है और ठेकेदार हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी से माफ़ी मांगता सुनाई दे रहा है । लेकिन ठेकेदार खुद को ब्लेकमेल करने की बात कहता सुनाई दे रहा है । हालांकि उत्तराखंड हिंदी समाचार इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है ।क्या कहते हैं अपर सहायक अभियंता -
संबंधित ठेकेदार द्वारा जलसंस्थान में जितने भी काम लिए गए हैं सारे पेंडिंग चल रहे हैं । उन कामों में नोटिस जारी किए जा रहे हैं , इसीलिए संबंधित ठेकेदार ब्लेकमेलिंग पर उतारू है - परमानंद पुनेठा , अपर सहायक अभियंता ( जलसंस्थान ) । वायरल ऑडियो सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/K8y8cHCBg8E?si=mym1swTSG2fBdz6X