मौसम की मार झेल रहा है किसान औऱ बागवान
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तराखंड में यहाँ किसानों पर बरपा मौसम का कहर
-------------------------------
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
Uttarakhandhindisamachar.com
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले के पुरौला , नौरी , कुमोला पुजारी व आसपास के इलाके में बीते कुछ दिन किसानों के लिए बेहद नुकसानदायक रहे । उत्तरकाशी से हमारे सहयोगी बालकराम नौटियाल बताते हैं कि , यहाँ बीते कुछ दिनों में भयंकर ओलावृष्टि हो चुकी है । इस मौसम की मार से किसानों को लाखों का नुकसान हो चुका है । सब्जी उत्पादन औऱ बागवानी को इससे इतना नुकसान पहुंचा है कि किसानों की सुरक्षा जाली भी काम नहीं आई । तेज आंधी औऱ भयंकर ओलावृष्टि ने किसानों की जाली तोड़कर टमाटर , शिमला औऱ बैंगन सहित तमाम सब्जियों को तहस - नहस कर दिया । इसके साथ - साथ बागवानों की बागवानी भी चौपट कर दी है । सेव औऱ कीवी के पौधों को खासा नुकसान पहुंचा है । स्थानीय बागवान आदेश चौहान बताते हैं , ओलावृष्टि ने उनकी सेव , कीवी औऱ अनार की बागवानी को लगभग चौपट ही कर दिया है । यहाँ के किसानों औऱ बागवानों का कहना है मौसम की इस मार को किसान नहीं झेल पाएंगे , ऐसे में सरकार को आगे आना चाहिए औऱ प्रभावितों को मुआवजा देकर उनका मनोबल टूटने नहीं देना चाहिए ।