आत्महत्या : कुमाऊं में भाजपा नेता ने खुद को गोली से उड़ाया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधमसिंह नगर ( U S Nagar ) - जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहाँ एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है । ये ताजा मामला जिले के काशीपुर का है । मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक के पास उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली है । बताया जा रहा है सुसाइड करने वाला कारोबारी बीजेपी नेता भी थे । मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस के अनुसार गिरिताल निवासी 46 वर्षीय दीपक अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे और शहर के प्रसिद्ध कारोबारी थे । आज मंगलवार 29 अक्टूबर को दीपक अग्रवाल को अपने छोटे कारोबारी भाई उदित अग्रवाल के साथ किसी काम से देहरादून जाना था । बताया जा रहा है कि सुबह दीपक ने उदित को तैयार होने को कहा था । थोड़ी देर बाद जब उदित ने दीपक के बच्चों से उसके बारे में पूछा तो दीपक अंदर नहीं थे । दीपक को ढूंढते हुए जब उदित बाहर आया तो लॉन में दीपक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था । दीपक दो भाइयों में बड़े थे । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । घटना के बाद मृतक कारोबारी के परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है । मृतक कारोबारी दीपक अग्रवाल के एक बेटा और एक बेटी हैं । काशीपुर के एसपी अभय सिंह ने सुसाइड की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है । अब मामले की जांच की जा रही है । बताया जा रहा है कि गोली की आवाज तो आई थी , लेकिन दीपावली के त्यौहार के कारण घरवालों और आसपास के लोगों को लगा कि किसी ने बम या कोई पटाखा फोड़ा है ।