डीएम पहुंचे दूरस्थ गांव रिखोली , सुनी जनसमस्याएं
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय अवकाश के दिनों में भी ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और आपदा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं । मंगलवार को उन्होंने ढोलीगांव के शिवालय एवं गोरखनाथ मंदिर में दर्शन कर जिले के लोगों की सुख शांति की कामना की । इसके बाद ग्राम पंचायत रिखोली के राउमावि पारस गए , जहां लोगों ने उनका स्वागत किया और क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया । जिलाधिकारी ने कई समस्याओं का मौके में ही समाधान कर रिखोली से पारस रिखोली - गर्सलेख को जोड़ने वाली सड़क को शीघ्र ठीक कराने का आश्वासन दिया और कहा यह सड़क इतनी महत्वपूर्ण है कि , इसके बनने से यहां के लोगों की ब्लॉक मुख्यालय की दूरी बहुत कम हो जाएगी । रिखोली गांव में उन्होंने चौपाल लगाकर भी जन समस्याएं सुनी । उनके पूरे भ्रमण में मंडी परिषद के पूर्व निदेशक डी डी पाण्डे , ढोलीगांव के ग्राम प्रधान कमल किशोर पाण्डे , पूर्व ग्राम प्रधान गिरीश सिंनग्वाल , दीप पाण्डेय , पुष्कर सिंह सिनग्वाल , जगदीश पाण्डेय , सूरजज सिंनग्वाल , बसंत लोहनी , भास्करानंद पाण्डेय आदि ग्रामीण साथ रहे । जिलाधिकारी ने इस दौरान आपदा से प्रभावित गांवों में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया ।