वीडियो : जगमग हुआ उत्तर भारत का प्रसिद्ध मंदिर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - बग्वाल मेले के लिए विश्व प्रसिद्ध कुमाऊं के माँ वाराही धाम देवीधुरा में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यहाँ स्थानीय लोगों ने माँ के पावन धाम को 51 हजार दीपों से जगमग कर दिया । इस बार यहां 51 हजार से भी अधिक दीप जलाए गए हैं । इस कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही । माँ के इस पावन धाम में दीपावली के अवसर पर पटाखे और फुलझड़ियां भी जलाई गई । यहाँ 51 हजार से अधिक दीपों का प्रकाश मन को शांति और तन को स्फूर्ति दे रहा था । इन 51 हजार दीपों का प्रकाश , भक्तों और माँ भगवती के बीच एक ऐसी डोर स्थापित करता है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है और मन की आंखों से देखा जा सकता है । ये दीपदान पर्व मां भगवती पर भक्तों की आस्था और विश्वास को दर्शाता है । अगर आप भी मन की शांति और तन की स्फूर्ति चाहते हैं , अगर आपका भी आत्मविश्वास डगमगा रहा है , अगर आप भी माँ वाराही की अदृश्य शक्ति को महसूस करना चाहते हैं तो अगले वर्ष दीपदान कार्यक्रम में प्रतिभाग जरूर करें । उत्तराखंड हिंदी समाचार दावे के साथ कहता है , यहाँ आकर आपको आपका खोया हुआ आत्मविश्वास वापस मिलेगा , माँ वाराही की अदृश्य शक्ति का आभास होगा और आपको मन की शांति और तन की स्फूर्ति मिलेगी । वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/2FGc79UelHM?si=d4DqkaSSxVfcXTfX