एक्सीडेंट : 50 मीटर गहरी खाई में गिरी टैक्सी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिले के एक टैक्सी के खाई में गिरने की ख़बर आ रही है । बताया जा रहा है टैक्सी वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में समा गया । वाहन संख्या UK05 TA 4342 पिथौरागढ़ से सेरी बाराकोट की ओर सवारी लेकर जा रहा था । शनिवार दोपहर करीब 2 बजे कालसिन मंदिर मोड , पटवारी चौकी पुराण के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर ढलान पर 50 मीटर नीचे गिर गया । इस दुर्घटना में चालक सहित 11 लोग घायल हुए हैं । सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ उपचार के लिए भेजा । ये लोग हुए घायल -
1- सुनीता बिष्ट पत्नी प्रकाश सिंह निवासी जाख पुराण पिथौरागढ़ उम्र 32 साल 2 - सुशीला देवी पत्नी हरीश राम निवासी ग्राम पाबे पिथौरागढ़ उम्र 35 साल 3 - अंकित कुमार पुत्र हरीश राम निवासी ग्राम पाबे पिथौरागढ़ उम्र 12 वर्ष 4 - हेमंत कुमार पुत्र शिवलाल निवासी लोधीयाग़ैर पिथौरागढ़ उम्र 56 वर्ष 5 - दान सिंह मेहता पुत्र चंद्र सिंह चंद्र सिंह निवासी पुराण बुंगा पिथौरागढ़ उम्र 56 वर्ष 6 - भुवनेश्वरी देवी पत्नी हरीश भट्ट निवासी लोहाघाट उम्र 56 वर्ष 7 - मेघा बिष्ट पत्नी राजेंद्र सिंह बिष्ट निवासी बंगा छीना पिथौरागढ़ उम्र 24 वर्ष 8 - प्राची पुत्री राजेंद्र बिष्ट निवासी नखनोली पिथौरागढ़ उम्र 2 वर्ष 9 - लोकेश बिष्ट पुत्र प्रकाश सिंह निवासी बंगा पिथौरागढ़ उम्र 14 वर्ष 10 - गरिमा बिष्ट पुत्री प्रकाश सिंह निवासी बंगा पिथौरागढ़ उम्र 5 वर्ष 11 - दशरथ गिरी पुत्र गोविंद गिरी निवासी सेरी बाराकोट पिथौरागढ़ उम्र 42 वर्ष ।