दुःखद : अल्मोड़ा बस हादसे में 36 मृतकों के नाम की सूची जारी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले में सोमवार सुबह हुए बस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हैं अब ये सारी तस्वीरें साफ हो चुकी हैं । अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी 36 लोगों की हो गई मौत -
इस हादसे में 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है , जबकि 27 यात्री घायल हैं । बस गिरते ही यहाँ चीख पुकार मच गई । दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस , प्रशासन ने रेस्क्यू किया । इस रेस्क्यू में स्थानीय लोगों ने काफ़ी सहयोग किया । प्रशासन ने अब रेस्क्यू के बाद आंकड़ों की पुष्टि की है ।प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति , राहुल गांधी और पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया -
अल्मोड़ा के सल्ट में दर्दनाक बस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राहुल गांधी , राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस भीषण दुर्घटना पर शख़्त एक्शन लेते हुए पौड़ी तथा अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ - साथ मुख्यमंत्री ने घायलों को उचित उपचार देने के निर्देश भी दिए हैं । सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपये और घायलों को एक - एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं । सीएम ने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए । हम आपको बता दें इस एक्सीडेंट में 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 27 लोग घायल हुए हैं । मृतकों व घायलों की सूची नीचे दी गई है -